Poverty in USA ( USA में भी गरीबी ) होती है…!!! Posted on 12/11/202213/12/2023 by -An Analyzer......--- Sharing is Caring ---... Add to favoritesUSA जैसे विकसित देश में भी लोग Poverty Line (गरीबी रेखा) के निचे रहते है…!!!आप लोगो को लगता होगा की गरीबी केवल अविकसित देशो में ही होती है तो ये आप की बहोत बड़ी गलत फहमी में आप जी रहे है। अमेरिका की जिसको हम पूरी तरह विकशित और धनिक देश मानते है। वहा भी दरसल गरीबी होती है। इस पोस्ट में हम लोग पढ़ेंगे और देखेंगे की क्यों अमेरिका में गरीबी होती है और उनके वह होने के कौन कौन से कारण है। Poverty in USA – जैसे की आप सब लोग जानते है गरीबी ( Poverty ) एक जिंदगी की ऐसी समस्या जिसमे लोग अपने जीवन की रोजमरा की चीज जैसे की खाना, पानी, हेल्थ, रहना वगेरा का इंतजाम करना भी एक गरीब के लिए मुश्किल साबित होता है। – गरीबी ( Poverty ) के क्या क्या कारण होते है…लोगो का आत्म विश्वाससरकार की नीतियाशिक्षणLow opportunitiesUn Skilledness – पहले आप निचे दिए गए विडियो को देखे और बाद में हम देखते है की गरीबी को कैसे हम ख़तम कर सकते है…???– Hats off to “YOU Sir” for making such a very very Useful Content for us ……– Original Creator Credit link -> DW Documentary हिन्दी– गरीबी ( Poverty ) ने के कुछ उपाय। …सब से पहले तो हम गरीब है उसकी पहली वजह खुद हम ही होते है| – क्योकि जोभी करना है वो गरीब आदमी को खुद ही को कुछ करना है चाहे किसी की मदद मिले या न मिले… – कीसी भी देश के लोगो में पहले तो ये आत्म विश्वास होना बेहद जरुरी है की हमें काम करना है, मेहनत करनी है उसका अपने काम के प्रति एक गजब का उत्साह और जूनून होना चहिये | उसको अपने साथ देश कोभी आगे बढ़ाना है वैसा भाव और जूनून होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक है. साथ में सरकार को भी Curruption में लिप्त हुए बिना कुछ ऐसी पोलिशिया बनानी चाहिए जिस से आम आदमी को आगे बढ़ ने कोई परेशानी न हो | मतलब की ऐसी परिस्थिति का निर्माण न हो की गरीब और गरीब बनता जाये और अमिर और अमिर बनता जाए|जीवन में कुछ करने के लिए शिक्षा का बहुत महत्त्व होता है| किसी भी गरीब को अपनी जवाबदारी समज ते हुए पढना चाहिए औए सरकार को उसे Best पॉसिबल सिक्षा प्रदान करने की सुविधा करनी चाहिए |शिक्षा के बाद नंबर आता है स्किल का क्युकी बिना स्किल और अनुभव आप कोई भी काम नहीं कर पाएंगे और बिना स्किल वाले काम से आप पैसे भी नहीं कमा पायंगे | तो ठीक से स्किल की प्रक्टिस और उसका अनुभव लेके कोई एक काम पे फोकस कर के उसी काम को करते रहना चाहिए जिसे की उस काम में हमारी महारत हासिल हो जाए… और जितनी ज्यादा महारत हासिल होगी उतना ज्यादा आपको पैसा मिलेगा |सरकार को सब को बराबर opportunites मिले उसका भी बहोत अच्छा प्रबंधन करना चाहिए.Note :- ऐसे ही और दूसरी तरह के मजेदार सर्वे और fact जान ने के लिए यहाँ क्लीक करे Survey … ...--- Sharing is Caring ---...